उज्जैन महाकाल थाना क्षेत्र में शनिवार रात लोहे के पुल के पास रंजिश के चलते चाकू से गोदकर युवक की हत्या कर दी गई।

 उज्जैन


महाकाल थाना क्षेत्र में शनिवार रात लोहे के पुल के पास रंजिश के चलते चाकू से गोदकर युवक की हत्या कर दी गई।


उज्जैन


महाकाल थाना क्षेत्र में शनिवार रात लोहे के पुल के पास रंजिश के चलते चाकू से गोदकर युवक की हत्या कर दी गई।घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। हत्या का आरोप दो लोगों पर लगा है जिसमें से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

मृतक का नाम मोइन पिता नदीम है जो लोहे के पुल के पास कसाई मोहल्ले में रहता है और क्षेत्र में ही जूते-चप्पल की दुकान संचालित करता था।


 घटना का CCTV  विडिओ मिला है जेसे इसे घटना सिर्फ आपको न्यूज़ अपडेट के लिए डाली गयी है ताकि आपको हर प्रकार की खबर मिल सके ! 



इसका मकसद किसी को ठेस पहुचना नही है एसी घटनाओ पर नियंत्रण रखना पड़ेगा तथा इस प्रकार के कार्यो से हमेशा दुर रहना चाहिये अब इसमें ये नही पता है की किसकी गलती थी पर आज आपने सरेआम जनता के सामने चाकू से  हत्या कर दी ! 


यह पूर्णत CCTV विडिओ रिकार्डिंग है इसमें अभी क्लियर नही दिखाई दे रहा है ! 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मध्यप्रदेश के इन टॉपर्स के लिए खुशखबरी, स्टूडेंट्स को जल्द मिलेंगे लैपटॉप के लिए 25 हजार , one क्लिक में उनके खाते में पहुच जाएगी राशी

एक दिन का विधायक बना 12 वी का टोपर छात्र ,एक दिन का मुख्यमंत्री से अब देखो एक दिन का विधायक , उज्जैन में एक दिन का विधायक , नागदा खाचरोद में बना एक छोटा बच्चा एक दिन के लिए विधायक

घर बेठे कीजिये उज्जैन के श्री अष्टविनायक मंदिर के दर्शन