Featured post

आपके अंदर भी है यह आदतें तो तुरंत बंद कर दे वरना जिंदगी बर्बाद हो जाएगी तुम्हारी | bad Habits | इन आदतों से भविष्य बिगड़ जाएगा

चित्र
 कुछ ऐसी आदतें हैंआपके अंदर भी जिसे आपका भविष्य बिगाड़ सकता है पूरी तरह नष्ट हो सकता है.... ऐसी आदतों को बुरी हैबिट्स को अपने अंदर से पूरी तरीके से हटा दजिएगा . वरना आपका भविष्य कोई नहीं बचा पाएगा  मैं आज आपको ऐसी बेड हैबिट्स के बारे में बताने जा रहा हूं जो आपको आज से ही बंद कर दनी है अगर आपने बंद नहीं करी तो जिंदगी बर्बाद हो जाएगी तुम्हारी.... 1. सबसे पहले तो अपने आप के लाड करना बंद करो विकास आपके आराम से तरह से बाहर पाया जाता  है . आपको आराम करना बंद करना पड़ेगा मेहनत करनी पड़ेगी सच्ची लगन से आराम ही करना है करते भर काम जिंदगी भर काम.. अपने आप के लाड करना बंद कर दो और कम पर ध्यान दो| 2. असफलता से डरना बंद करो.  यदि आप सफल नहीं हो रहे हो तो इसमें गलती आपकी ही है या तो आप पर्याप्त कठिन मेहनत नहीं कर रहे हो याफिर  आपको सफल नहीं होना है.. 3. सभी को खुश करना बंद करो अपने स्वयं के विचारों का पालन करो...  आप सभी ko खुश नहीं कर सकते ... केवल आप खुद ही खुश रह सकते हो... 4. दूसरों पर निर्भर रहना बंद करो तुम्हारी मां अब तुम्हें नहीं बचाएगी .. जीवन में कुछ भी मुफ्त म...

लाडली बहनों के फॉर्म हो गये चालू मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश , योजना से वंचित बहनों के फॉर्म डलेंगे , लाडली बहन योजना 2.0 ladli bahan yojna

 लाडली बहनों के फॉर्म हो गये चालू  मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश 

लाड़ली बहन योजना 2.0 : आवेदन प्रक्रिया, दस्तावेज़ और पूरी जानकारी



📌 लाड़ली बहन योजना क्या है?

मध्य प्रदेश सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहन योजना शुरू की है। इसके तहत पात्र महिलाओं को हर महीने सीधे उनके बैंक खाते में ₹1,250 से बढ़ाकर ₹1,500 तक की राशि दी जा रही है। आने वाले समय में इस राशि को ₹3,000 प्रति माह तक करने का लक्ष्य है।


✨ लाड़ली बहन योजना 2.0 की खास बातें



  • योजना का दूसरा चरण लाड़ली बहन योजना 2.0 नाम से शुरू किया गया।

  • पहले जिन महिलाएं छूट गई थीं (जैसे 21-23 साल आयु वर्ग और ट्रैक्टर मालिक परिवार) अब वे भी शामिल की जा रही हैं।

  • महिलाओं को प्रतिमाह DBT (Direct Benefit Transfer) के जरिए राशि दी जाती है।

  • अब तक 1.27 करोड़ से अधिक महिलाएं इस योजना का लाभ ले रही हैं।


👩 पात्रता (Eligibility)

लाभ उठाने के लिए महिला को इन शर्तों पर खरा उतरना चाहिए –

  • महिला मध्य प्रदेश की स्थायी निवासी हो।

  • आयु 21 से 60 वर्ष हो।

  • विवाहित / विधवा / तलाकशुदा / परित्यक्ता हो।

  • परिवार की वार्षिक आय ₹2.5 लाख से कम हो।

  • परिवार के पास 4 हेक्टेयर से कम कृषि भूमि हो।

  • कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी / आयकर दाता न हो।

  • नोट :- अगर आप पात्रता नहीं निकले और पत्र निकाले तो भविष्य में आप कभी भी लाडली बहनयोजना का लाभ नहीं ले पाएंगे ।

  • ध्यान रखें पत्र महिलाएं ही फॉर्म डालें।


📑 जरूरी दस्तावेज़



  1. आधार कार्ड

  2. समग्र आईडी (Samagra ID)

  3. बैंक पासबुक (खाता आधार से लिंक होना चाहिए)

  4. मोबाइल नंबर (E-KYC के लिए सक्रिय)

  5. निवास प्रमाण पत्र

  6. आयु प्रमाण पत्र (जन्म प्रमाण पत्र/10वीं की मार्कशीट)

  7. विवाह संबंधित दस्तावेज़

    • विवाह प्रमाण पत्र / पति का नाम

    • विधवा के लिए मृत्यु प्रमाण पत्र

    • तलाकशुदा/परित्यक्ता के लिए संबंधित प्रमाण


📝 आवेदन प्रक्रिया (Application Process)

1. E-KYC करवाना

सबसे पहले महिला को अपने आधार कार्ड से E-KYC करवाना होगा। यह काम ग्राम पंचायत, नगर निकाय या CSC / MPOnline केंद्र पर आसानी से हो जाता है।

2. आवेदन पत्र भरना

  • आवेदन पत्र (Form) ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय / MPOnline / CSC केंद्र से उपलब्ध होता है।

  • पूरा फॉर्म भरकर सभी दस्तावेज़ों के साथ जमा करना होता है।

3. ऑनलाइन पंजीकरण

  • आधिकारिक पोर्टल cmladlibahna.mp.gov.in पर भी पंजीकरण किया जा सकता है।

  • CSC केंद्र पर ऑपरेटर आपके दस्तावेज़ अपलोड कर देता है।

  • जैसेह ऑपरेटर आपके दस्तावेजों को अपलोड कर देता है उसके बाद आपकाफॉर्म ग्राम पंचायत के सचिव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और अगर आप शहरी क्षेत्र से हैं तो नगर निगम या वार्ड से आपका फॉर्म वेरीफाई होगा सत्यापन होगा। 

4. सत्यापन (Verification)

जमा होने के बाद आवेदन का ग्राम पंचायत / नगर निकाय स्तर पर सत्यापन किया जाता है।

जैसेह यहां से सत्यापन होजएगा आपका हम फॉर्म उसके बाद आपको राशि लाडली बहन की 1250 रुपए आना चालू होजएगा।

5. राशि का भुगतान

पात्र महिला के आधार लिंक्ड बैंक खाते में हर महीने ₹1,500 की राशि DBT के माध्यम से जमा हो जाती है।


📌 निष्कर्ष

लाड़ली बहन योजना 2.0 मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसका उद्देश्य उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। सही दस्तावेज़ और E-KYC के साथ महिलाएं आसानी से आवेदन कर सकती हैं और प्रतिमाह मिलने वाली राशि का लाभ उठा सकती हैं।


 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मध्यप्रदेश के इन टॉपर्स के लिए खुशखबरी, स्टूडेंट्स को जल्द मिलेंगे लैपटॉप के लिए 25 हजार , one क्लिक में उनके खाते में पहुच जाएगी राशी

एक दिन का विधायक बना 12 वी का टोपर छात्र ,एक दिन का मुख्यमंत्री से अब देखो एक दिन का विधायक , उज्जैन में एक दिन का विधायक , नागदा खाचरोद में बना एक छोटा बच्चा एक दिन के लिए विधायक

घर बेठे कीजिये उज्जैन के श्री अष्टविनायक मंदिर के दर्शन